भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े व आप प्रत्याशी आकाश जायसवाल ने भरा नामांकन पत्र अब-तक दो प्रत्याशी ने भरे हैं नामांकन पत्र भईया लाल राजवाड़े पेशे से किसान तो आकाश जायसवाल दांत का डॉक्टर

बैकुंठपुर,कोरिया:  विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के तहत नाम निर्देशन पत्र क्रय करने के चौथे दिन आज किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भईया लाल राजवाड़े और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आकाश जायसवाल ने नामांकन पत्र जमा किए।

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ग्राम सरडी निवासी श्री भईया लाल राजवाड़े ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मौजदूगी में नामांकन पत्र जमा की है, इसके पहले बैकुण्ठपुर निवासी डॉ. आकाश जायसवाल ने भी नामांकन पत्र जमा किया है।

बता दें भईया लाल राजवाड़े से पेशे से किसान है। उनके नाम पर ग्राम सलका, शिवपुर तथा सरडी में 13 एकड़ से अधिक कृषि भूमि होने की जानकारी दी है, जिसकी बाजार मूल्य करीब 94 लाख रूपए है। श्री राजवाड़े ने नामांकन पत्र भरते समय जानकारी दी है कि दो ट्रेक्टर भी है साथ ही वर्ष 2014 रेक्सटन कार भी खरीदी की थी, जिसकी कीमत 22 लाख 47 हजार है। श्री राजवाड़े के पास 100 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रूपए है। ग्राम सरडी, जिला कोरिया तथा धरमपुरा, जिला रायपुर में उनके नाम पर मकान भी है। श्री राजवाड़े खरीफ फसल के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, चरचा से 1 लाख 20 हजार रूपए का ऋण तथा बैंक ऑफ इंडिया, बैकुण्ठपुर से ट्रेक्टर के लिए 5 लाख 32 हजार रूपए का ऋण भी लिए हुए हैं। श्री राजवाड़े फेसबुक, व्हाटसएप तथा ट्वीटर में भी है।


वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आकाश जायसवाल पेशे से दंत चिकित्सक, जिनके खुद का दवाखाना है। नामांकन पत्र में जानकारी दी है कि उनके स्टेट बैंक खाते में 51 हजार रुपए है और 45 लाख रुपए की लागत की उनके नाम पर मकान है। डॉ. जायसवाल सोशल मीडिया में भी एक्टिव है।


दोपहर 3 बजे तक होगा नामांकन पत्र जमा
बैकुण्ठपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सोमवार 30 अक्टूबर तक (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक दो पर जमा होगा। रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अंकिता सोम को अधिसूचित किया गया है।
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।
नाम वापसी 2 नवम्बर
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जमा होगा।
मतदान 17 नवम्बर
कोरिया जिले में मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!