PhotographyTechUncategorizedछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश

एमसीबी जिला के पोड़ी थाने में हुई शांति समिति की बैठक ,सभी वर्गो के लोग रहे उपस्थित।

कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़, जिला-मनेन्द्रंगढ़-चिरमिरी- भरतपुर (छoग০) 

एमसीबी,पोड़ी : (दशहरा) में लगभग 20 दिनों तक श्री श्री माँ दुर्गा भवानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करने की अनुमति चाही गई है। छ0ग० शासन गृह विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन निम्नाकित शर्तो के तहत अनुमति प्रदान की जाती है ।जिसमे पोड़ी थाना प्रभारी ने सभी वर्गों के लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक की और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

नियम एवं शर्ते :

1. शासन के निर्देशानुसार प्रतिमा मिट्टी से बनी हुई होनी चाहिए, प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा/ मु्तियों की स्थापना नही की जायेगीं।
2, आयोजक द्वारा पूजा / कार्यक्रम स्थल पर भक्तगणों / दर्शकों के आगमन एवं प्रथान हेतु पृथक-पृ्थक व्यवस्था की जायेगी।
3. पूजा/ कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हों इसकी जवाबदेही आवेदक की होगी।
4. कार्यक्रम स्थल में सी०सी०टी०वी0 कैमरा लगायें।
5. रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन बंद रहेगा।


6. पूजा/कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र -शस्त्र का प्रदर्शन न किया जावें । किसी प्रकार की फूहड़ता अश्लीलता / नाच-गाने का प्रदर्शन न हो इसकी जवाबदेही आ्ीजक / अध्यक्ष की होगी।
7. मूर्ति विसजन के 02 दिवस पूर्व विर्सजन स्थल एवं रूट चार्ट आवेदन द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
৪. आयोजन के दौरान किसी प्रकार के दुर्घटना से बचने के लिए अग्निशमन, प्राथमिक उपचार सामग्री उपलध हो सुनिश्चित किया जावें ।
9. कार्यक्रम के दौरान CPCB के नियमानुसार ध्वनी यंत्रों की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त ध्वनी प्रदूषण/ वायु प्रदूषण न हो इसकी जवाबदेही भी आवेदक की होगी।
10. कार्यक्रम की सुरक्षा संबंधी पूर्ण व्यवस्था आयोजक / अध्यक्ष की होगी।


11, उपरोक्त शर्ता के उल्लघंन करने की दशा अथवा किसी भी प्रकार के घटना / दुर्घटना होने पर इसकी समस्त जबाबदारी आयोजक संचालक / प्रबंधक / अध्यक्ष की होगी ।
12, शतों के उल्लंघन पर यह अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जावेंगी।
उक्त शर्तों के उल्लंघधन करने पर विधि आनुकूल सुसंगत धाराओं के तहत् कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इन सब शर्तों के साथ चिरमिरी के पोड़ी थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

Newsnt24live

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel । अपने आस पास की खबरों को देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आपके पास भी है कोई खबर न्यूज तो करें हमसे साझा हम लाएंगे जनता के सामने। 8319417235 , 9691353485

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *