जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने राजनीतिक दलों एवं पत्रकारों के साथ किये बैठक, जिले में लगे पोस्टर, फ्लेक्स, स्टीकर, होर्डिंग्स को हटाने में जुटा अमला ,बैकुण्ठपुर एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा के दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान,1950 डायल कर लें निर्वाचन संबंधी जानकारियां,सेहराडांड मतदान केन्द्र में मात्र 5 मतदाता करेंगे मतदान।

कोरिया,बैकुंठपुर: 9 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गया है साथ ही कौन-कौन सी तिथि में कब-कब क्या होगा इसकी घोषणा भी कर दी गई है। इस तरह पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावशील हो गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणो में विधानसभा चुनाव होगा। 7 नवम्बर को पहला तथा 17 नवम्बर को दूसरा चरण का मतदान सम्पन्न होगा। बैकुण्ठपुर एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होगा। उक्त विधानसभा क्षेत्र में रविवार 21 अक्टूबर 2023 को नामांकन भरना शुरू होगा तथा सोमवार 30 अक्टूबर अंतिम तिथि होगी वहीं नाम वापसी गुरुवार 2 नवम्बर 2023 है, 3 दिसम्बर को मतगणना होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की बैठक लेकर जानकारी देते हुए कहा कि बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक 3 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83 हजार 836 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 83 हजार 803 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 5 है। वहीं भरतपुर-सोनहत (आंशिक) में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 145, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 204 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या मात्र एक है। 18 से 19 वर्ष के 8 हजार 489 नए मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 51 हजार 70 है तथा 80 वर्ष व उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या एक हजार 475 है। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2 हजार 569 है। अगर जेण्डर रेसियों की बात करें तो 999 है, जो महिला सहभागिता को बताता है। इस तरह 2 लाख 3 हजार 944 मतदाताओं द्वारा बैकुण्ठपुर के 228 मतदान केन्द्र तथा सोनहत के 78 मतदान केन्द्र इस तरह 306 मतदान केन्द्रों से मतदान किया जाएगा।

*निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत यहां करें-*

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने बताया कि जिला स्तर पर जिला कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगी। 1950 अथवा 07836-232555 डायल कर निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने पत्रकारों को बताया कि फलाइंग स्क्वायड की टीम तथा स्टैटिक सरविलांस टीम गठित कर ली गई है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगी।

*सबसे कम मतदाता-*
बता दें मतदान केन्द्र सेहराडांड में 3 पुरुष मतदाता तथा 2 महिला मतदाता हैं, कांटो में 7 पुरूष तथा 5 महिला मतदाता हैं, वहीं रवला मतदान केन्द्र के अंतर्गत 14 पुरूष मतदाता तथा 9 महिला मतदाता ही मतदान करेंगे।

*संपत्ति विरूपण दल का गठन-*
जिले में नगरीय निकाय वार एवं ग्राम पंचायत वार संपत्ति विरूपण दल का गठन किया गया है, जिसके तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत शासकीय, अशासकीय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, निजी कार्यालय, भवन, डिवाइडर, छत, दीवार आदि स्थानों से राजनीतिक व अन्य प्रचार-प्रसार से संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर, बैनर, पेंटिंग आदि को हटाने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आम नागरिकों को सहभागिता बढ़ाने तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आयोग द्वारा सी-विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए कोई वीडियो, आडियो, फोटो उक्त एप्लीकेशन में शिकायत की जा सकती है, जिसका निराकरण व कार्यवाही शीघ्र किया जाएगा। किसी मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपित करने, सुधारने, नाम ढूंढने के लिए वोटर पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!