TechUncategorizedएमसीबीकोरियाछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेशदेश-विदेश

4 माह से नही मिला वेतन उपमुख्यमंत्री व कलेक्टर कोरीया को पत्र लिखकर किया है मांग।

4 माह से नही मिला वेतन उपमुख्यमंत्री व कलेक्टर कोरीया को पत्र लिखकर किया है मांग

कोरिया,बैकुंठपुर :नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख कर ध्यान आकर्षण करवाते हुए समय पर वेतन भुगतान के लिए निवेदन किया है नगर पालिका शहर को सुंदर और सांफ बनाने में अहम योगदान देने वाले नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के कर्मचारी आज तगहाली का जीवन जीने पर मजबूर है नगर पालिका में काम करने वाले नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी ज्यादातर मध्यम वर्ग गरीब परिवार से हैं खेती का समय आगया है व बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना है और पढ़ाई के लिए किताब कापी ड्रेस लेना का बोझ है।

नगरपालिका परिषद में कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है सरकार हर महीने हजारों करोड़ का कर्जा लेने के बाद भी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है नगर पालिका में नियमित कर्मचारी सफाई कर्मी और अन्य कर्मी जिनकी तनख्वाह मात्र अल्प वेतन के रूप में 9000 से है उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है इस महंगाई के जमाने में समय पर वेतन नहीं मिलने पर महीने में कैसे गुजारा हो रहा है यह एक सोचनीय विषय है शहर की सफाई का जिम्मा जिन कंधों के ऊपर है उनको तनखा तक समय से नहीं दे पा रही नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर कोरिया कितनी ही बार कर्मचारी ने आवेदन निवेदन किया है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता रहता है जब की नगर पालिका ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मचारियों को 4 माह में भी तनख्वाह नहीं मिला तब कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकरसिह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई बताया कि तनखा समय से नहीं मिलने के कारण हमें सूदखोरों से महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता है जिसको चुकाने में हमारी तनख्वाह का बहुत बड़ा हिस्सा हर महीने चला जाता है जिससे हमारे ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है । 1 नगर पालिका निकाय बैकुंठपुर के राजस्व वसूली का वर्ष 2024 25 हेतु कुल डिमांड राशि रुपए 192 लाख है जबकि निकाय की वार्षिक कुल वेतन राशि 396 लाख है।

2 प्रतिमाह नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन 34 लख रुपए है जबकि निकाय की अधिकतम मासिक वसूली 10 लख रुपए हैं 3 वेतन भुगतान हेतु अंतर की राशि 2400000*12=288 लाख 1 वर्ष हेतु अनुदान की आवश्यकता है 4 माह का वेतन भुगतान हेतु 96 लख रुपए आवंटित कर वेतन भुगतान के लिए कर्मचारियों की पीड़ा सुनकर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ और कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कर्मचारियों की पीड़ा बताकर अनुरोध किया है कि उनकी तनख्वाह अति शीघ्र दिलवाई जाए और भविष्य में कर्मचारियों को तनख्वाह समय से मिले जिससे कर्मचारियों को ऊपर कर्ज का बोझ ना पड़े ऐसी व्यवस्था की जाए।

By: www.newsnt24live.com

Edited By: Jamil Ansari

Newsnt24live

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel । अपने आस पास की खबरों को देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आपके पास भी है कोई खबर न्यूज तो करें हमसे साझा हम लाएंगे जनता के सामने। 8319417235 , 9691353485

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *