TechUncategorizedएमसीबीकोरियाछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेशदेश-विदेश

स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य स्तरीय शिविर में सम्मिलित होने पंचमढ़ी रवाना

स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य स्तरीय शिविर में सम्मिलित होने पंचमढ़ी रवाना

एमसीबी: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में 26 जून 2024 से 30 जून 2024 तक पांच दिवसीय पर्वतारोहण ,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ0सोमनाथ यादव , राज्य सचिव कैलाश सोनी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ शासन के सहयोग से हो रहा है।
इस शिविर हेतु मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार , सहायक जिला आयुक्त बलबिंद्रर सिंह के मार्गदर्शन तथा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा और सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती जेरामिना एक्का के दिशा निर्देशन में विकासखंड खड़गवां के शास०उ०मा ०वि०कन्या चिरमिरी,उधनापुर,खड़गवां, शास०हाई स्कूल दुबछोला ,तोलगा,मझौली,पैनारी व शास०पूर्व मा० शाला बंजारीडांड से 08 स्काउट व 14 गाइड दल प्रभारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे और गाइड कैप्टन उमा साहू के नेतृत्व में पंचमढ़ी के लिए रवाना हुए।


चिरिमिरी रेल्वे स्टेशन प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागी हेतु उत्साहवर्धन व शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां सह पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट बलविंदर सिंह,प्राचार्य द्वय मंजीत सिंह परमार व बिजेंद्र सिंह,जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनम कश्यप,आजीवन सदस्य प्रवासी गौड़ , सी०ए०सी० शंभूनारायण सिंह, गाइडर श्रीमती अंजू महंत तथा स्काउटिंग भावना से प्रेरित बसंत महंत,स्काउटर के० प्रफुल्ल रेड्डी,एवं पालकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को शुभकामना प्रेषित करते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की।

By: newsnt24live 

Edited By : Jamil Ansari

Newsnt24live

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel । अपने आस पास की खबरों को देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आपके पास भी है कोई खबर न्यूज तो करें हमसे साझा हम लाएंगे जनता के सामने। 8319417235 , 9691353485

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *