डीएफओ मनीष कश्यप के निर्देश पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही बड़ी मात्रा में लकड़ी किया जप्त।

एमसीबी,मनेंद्रगढ़:- मामला एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल का है जहां वन मंडल के परिक्षेत्र बिहारपुर अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत उजियारपुर के फर्नीचर कांट्रेक्टर के घर पर छापा मारी कर कार्यवाही की गई है जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में तीन चार घर में कार्यवाही हुई जिसमे कई इमारती लकड़ी समेत सागौन के बल्ली भी बड़ी संख्या में मिली सूत्रों के अनुसार पता चला है की संबंधित कॉन्ट्रैक्टर फर्नीचर के सभी काम करता है इस पूरे कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी

लवकुश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार लकड़ी कटाई का मामला सामने आ रहा था एवं मिली जानकारी के अनुसार हमने डीएफओ के निर्देशित मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्यवाही और छापेमारी की जिसमे बड़ी संख्या में 100 मीटर के दायरे में 42 नग चिरान की लकड़ी एक घर से एक साथ पाई गई एवं दूसरे घर से भी इमारती लकड़ी लगभग में 10 नग मिली एवम जब तीसरे घर छापे मारी की गई तो उस घर में भी चिरान की लकड़ी पाई गई इस पूरे मामले वन विभाग के द्वारा कल दिनांक 20 जून 2024 को खुलासा करेगी।

नए डीएफओ मनीष कश्यप का जोरदार कार्यवाही इन दिनों लगातार।

जब इस मामले में हमने वन विभाग के नए आल्हा अधिकारी डीएफओ मनीष कश्यप से बात की तो उन्होंने हमसे जानकारी साझा करते हुए बताया की आज ही गुप्त जानकारी मिली की बिहारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजियारपुर के व्यक्ति जो फर्नीचर का कार्य करता है उसके यहां पर काफी मात्रा में इमारती लकड़ी है जिसे वह जंगल से कटवाया करता था और फर्नीचर मार्ट में खपाया करता था गुप्त सूत्रधार ने बताया की आज इस पूरी लकड़ी को फर्नीचर मार्ट के मालिक के द्वारा दूसरे स्थान में भेज कर खपाने बाला था मिली इस पूरी जानकारी के अनुसार हमने त्वरित मनेंद्रगढ़ वन मंडल की एक टीम गठित की और कार्यवाही हेतु भेजा एवं कार्यवाही कराई इस पूरे मामले में नए डीएफओ साहब बात करते हुए बताए की जब तक मैं मनेंद्रगढ़ वन मंडल में रहूंगा तब तक आप लोगों को एसी कार्यवाही देखने को मिलती रहे ही इस पूरे मामले जिन जिन लोगों की संलिप्तता होगी उन पर कार्यवाही सक्त की जायेगी।

By: newsnt24live 

Edited By : Jamil Ansari

error: Content is protected !!