PhotographyTechUncategorizedVideosअपराध-दुर्घटनाएमसीबीकोरियाछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार करने में एम.सी.बी. पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

सरकारी सील मुहर, प्रिंटर, कम्प्यूटर, सीपीयू और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद,रकम बरामदगी हेतु विवेचना जारी ।

एमसीबी,पोड़ी:  प्रार्थिया संध्या सिंह आ० सुरेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष सा० लेबर ब्लॉक पोड़ी की दिनांक 06.06.24 को थाना पोड़ी उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बड़ी बहन साधना सिंह आंगनबाड़ी सरभोका के नवाडीह में काम करती हैं।

वहीं पर गांव की अर्चना पाल भी सरभोका आंगनबाड़ी में काम करती हैं। वर्ष 2023 में माह सितंबर में सामान्य बातचीत के दौरान अर्चना पाल इसके बहन संध्या को बताई कि उनका मंत्रालय तथा जिला कलेक्ट्रेट में अच्छा जान पहचान है। रुपया देकर अपने लड़का नीलेश पाल का कलेक्ट्रेट मनेन्द्रगढ़ में नौकरी लगवाई हूं। उसे भी पैसे देकर नौकरी लगवाने का प्रलोभन दी तब यह इसके मौसी का लड़का शुभम सिंह अर्चना पाल से सरभोका मिले। उस समय उनके साथ में नीलेश पाल तथा संदीप पाल भी थे। नौकरी लगवाने का बात फाइनल होने पर प्रार्थिया चेक, नगद एवं फोन पे के माध्यम से आरोपी को दो लाख तीस हजार रुपये दी है। इसके अलावा चिरमिरी का विकास पाण्डेय तथा शुभम कुमार मरकाम भी करीब एक एक लाख रुपये नीलेश को दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थिया तथा अन्य लोग जब अपना पैसा वापस मांगने लगे तब नीलेश अपने भाई संदीप पाल तथा मनेन्द्रगढ़ के कम्प्यूटी दुकान संचालक ताहा बोहरा के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग का मंत्रालय भवन अटल नगर नया रायपुर का फर्जी नियुक्ति पत्र जिसमें कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का फर्जी सील एवं फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ था तैयार कर दे दिया।

रिपोर्ट पर थाना पोड़ी में अपराध क0 79/24 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 473, 34 भा.द.वि का दर्ज कर विवेचना दौरान आरोपी नीलेश पाल उर्फ विकास पाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वह अपनी मां अर्चना पाल मौसेरा भाई संदीप पाल, मनेन्द्रगढ़ निवासी अन्य आरोपियों के तथा ताहा बोहरा के साथ मिलकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये खाते एवं नगद के माध्यम से लेकर ठगी करना स्वीकार किया है। नीलेश पाल पूछताछ में बताया कि नौकरी नहीं लगने पर संध्या सिंह, शुभम मरकाम विकास पाण्डेय तथा अन्य कई लोग इनपर पैसा वापस देने का दबाव बनाने लगे तब वह फर्जी तरीके से सील मुहर कलेक्टर कार्यालय का बनवाकर गलोबल कम्प्यूटर्स दुकान के संचालक ताहा बोहरा से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाकर अभ्यर्थियों (पैसा दिए लोगो) तुम्हारा ज्वाइनिंग लेटर आ गया है बोलकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर दे देते थे। नीलेश के कब्जे से 01 नया आवक जावक पंजी, एक सादा रजिस्टर जिसमें अभ्यर्थियों (पैसा दिए लोगो) का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर हस्ताक्षर किया हुआ तथा कुछ नियुक्ति पत्र सादा लिफाफा सील लगा हुआ एवं एक सील मुहर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। ताहा बोहरा के पेश करने पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तैयार करने में उपयोग किया गया एल जी कंपनी का कम्प्यूटर मॉनीटर सेट, केनन कंपनी का कलर प्रिंटर तथा एचपी कंपनी का सीपीयू एवं वर्किंग डायरी जिसमें सील का नमूना पाया गया है को जप्त किया गया है। फर्जी नियुक्ति पत्र के लिफाफों को ताहा बोहरा द्वारा स्वयं के हैण्ड राइटिंग में तैयार करता था। संदीप पाल के कब्जे से भी एक आवक जावक रजिस्टर, नियुक्ति पत्र, सील मुहर लगा लिफाफा एवं एक नग सील मुहर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। विवेचना में जानकारी मिली है कि आरोपियों द्वारा प्रार्थिया, शुभम सिंह मरकाम एवं विकास पाण्डेय के अलावा मनोज कुमार यादव निवासी चिरमिरी अभिषेक कुमार, रीना कुमारी दोनों निवासी नागपुर कपिल देव कुर्रे निवासी सेमरा जयप्रकाश कुर्रे निवासी पतरापाली, सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ राहुल निवासी सरभोका पोड़ी निवासी प्रवीण पैकरा तथा कई अन्य लोगो से सरकारी नौकरी नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी की गई है। इस संबंध में आवेदन पत्र भी प्राप्त हो रहे हैं। एमसीबी पुलिस की अपील है कि यदि अन्य किसी व्यक्ति से आरोपियों द्वारा इस प्रकार ठगी की गई है तो वह भी सामने आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी श्री चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी चिरमिरी दीपिका मिंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी पोड़ी गंगासाय पैकरा एवं उनके टीम के द्वारा की गई है। टीम में सउनि कमलेश पाण्डे, केश्वर राम मरावी चौकी प्रभारी नागपुर दिनेश चौहान प्र०आर० आशीष मिश्रा, अशोक मलिक, राजकुमार सेन आर० आदित्य करें, मो० शाहबाज, राजकुमार रजक, राजकुमार गुप्ता, चंद्रभूषण चौहान, यशवंत ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

BY : NEWSNT24LIVE 

EDITED BY : JAMIL ANSARI

Newsnt24live

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel । अपने आस पास की खबरों को देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आपके पास भी है कोई खबर न्यूज तो करें हमसे साझा हम लाएंगे जनता के सामने। 8319417235 , 9691353485

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *