Raipurअपराध - दुर्घटनाछत्तीसगढ़पुलिस विभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीय

कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिए 200 रूपए, जल्लाद बेटे ने हथौड़ा मार 70 वर्षीय मां की कर दी हत्या।

कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिए 200 रूपए, जल्लाद बेटे ने हथौड़ा मार 70 वर्षीय मां की कर दी हत्या………

छत्तीसगढ़,रायपुर :: पालतू कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई जब आरोपी की पहचान 45 वर्षीय प्रदीप देवांगन के रूप में हुई, जिसने अपनी 70 वर्षीय मां गणेश देवी से पालतू कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई और गुस्से में आकर प्रदीप ने अपनी मां पर हथौड़े से हमला कर दिया। उसने बीच-बचाव करने आई अपनी 35 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला कर दिया।दंपत्ति के 15 वर्षीय बेटे ने इस भयावह घटना को देखा और अपने पिता को हमले के दौरान किसी तरह से खींचकर दूर ले गया। इसके बाद लड़का भागकर बाहर आया और पड़ोसियों को खबर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आरोपी का किशोर बेटा मदद मांगने के लिए दौड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हमें इसकी सूचना दी। जब तक मदद पहुंची, मां गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।”

घटना के बाद रिक्शा चालक प्रदीप मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि प्रदीप के अनियमित व्यवहार के कारण उसका परिवार लगातार तनाव में रहता था।

एक जांच अधिकारी ने कहा, “आरोपी अस्थिर स्वभाव का है और अक्सर गुस्से में रहता है। उसकी पत्नी और मां पिछले कुछ समय से उसके अस्थिर स्वभाव से परेशान थीं। हम उसका पता लगा रहे हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

इस बीच, आरोपी की पत्नी रामेश्वरी फिलहाल मेडिकल निगरानी में है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है, हालांकि वह अभी भी सदमे में है। दंपति के तीन बच्चे हैं – दो लड़के और एक लड़की, सभी नाबालिग हैं। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है तथा मामले की आगे जांच कर रही है।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button