फिल्म “पुष्पा” के तर्ज पर गांजा तस्करी: 1 आरोपी गिरफ्तार, 92 किलो गांजा और पिकअप वाहन सहित कुल 32.20 लाख का माल जब्त।
फिल्म "पुष्पा" के तर्ज पर गांजा तस्करी: 1 आरोपी गिरफ्तार, 92 किलो गांजा और पिकअप वाहन सहित कुल 32.20 लाख का माल जब्त………
बैकुंठपुर कोरिया :: नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक **न्यू पिकअप वाहन से 92 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा** जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत ₹18,20,000 आँकी गई है। इस दौरान आरोपी दिपेश कुमार साह(उम्र 30 वर्ष, निवासी मझौली, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली, म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा तस्करी के लिए वाहन के पीछे चेंबरनुमा बॉक्स बनाकर “फिल्म “पुष्पा” की तर्ज पर गांजा छिपाया गया था।
मुखबिर से मिली थी सूचना……
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के संबलपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा लाकर बैढ़न (म.प्र.) में खपाने के लिए एक सफेद रंग की न्यू पिकअप वाहन के ज़रिए लाया जा रहा है। इस सूचना पर थाना पटना क्षेत्रान्तर्गत टेंगनी नाका में घेराबंदी की गई।
वाहन की तलाशी में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई—पिकअप वाहन के पिछले हिस्से में ट्रॉली के नीचे एक विशेष चेंबरनुमा बॉक्स बनवाया गया था, जिसमें गांजे के 90 पैकेट छुपाकर रखे गए थे। वाहन से कुल 92 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जब्त सामग्री का विवरण……
– अवैध मादक पदार्थ (गांजा): 92.350 किलो (बाजार मूल्य ₹18,20,000)
– पिकअप वाहन: बिना नंबर की न्यू पिकअप (अनुमानित मूल्य ₹12,00,000)
– कुल जब्ती राशि: ₹32,20,000
आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई……
थाना पटना में आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध क्रमांक 85/25 दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई……
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देशन, एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू की उपस्थिति में की गई। विशेष टीम की तत्परता एवं योजनाबद्ध कार्यवाही के कारण यह सफलता प्राप्त हुई।
सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीगण:……
निरीक्षक विनोद पासवान (थाना प्रभारी पटना), सउनि पोलिकार्प टोप्पो, प्रआर अरविंद कौल, आरक्षक अमल कुजूर, अमरेशानंद ठाकुर, प्रदीप साहू, संदीप साय, मनोज मिंज, शिवम सिन्हा, सजल जायसवाल, राघवेन्द्र पूरी, रामायण सिंह श्याम, इलयास कुजूर व अन्य।
कोरिया पुलिस नशे के विरुद्ध प्रतिबद्ध है और आगे भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करती रहेगी।