बाजार से वापस लौट रहे ग्रामीणों की नाव नदी में पलटी, 8 ग्रामीण डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दंतेवाड़ा: बारसूर बाजार से घर लौट रहे ग्रामीणों की नाव इंद्रावती नदी में पलट गई। नाव पलटने से 8 ग्रामीण नदी में डूब गए। जिनमें से एक ग्रामीण किसी तरह तैर कर बाहर आ गया। वहीं अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के कोडनार घाट यह घटना आज दोपहर घटी। कोडनार गांव के रहने वाले 8 ग्रामीण आज बारसूर बाजार गए थे। वहां से वह वापस लौट रहे थे। वापसी में इंद्रावती नदी पार करने के लिए मुचनार– इंद्रावती घाट पर सभी ग्रामीण एक लकड़ी के छोटी सी नाव में सवार हुए। इंद्रावती नदी में बारिश के चलते तेज बाढ़ आई हुई है। छोटी सी नाव आठ लोगों के भार को नहीं झेल पाई और नदी में पलट गई। जिसमें किसी तरह एक ग्रामीण तैर कर बाहर आ गया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और नदी में डूबे ग्रामीणों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डूबे हुए ग्रामीणों में बच्चे एवं महिलाएं भी थे। सभी ग्रामीण कोडनार गांव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार नदी में सात लोगों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस के जवानों के साथ एसडीआरएफ के जवानों व गोताखोरों को ग्रामीणों के रेस्क्यू में भेजा गया है। गोताखोरों के साथ ग्रामीण भी नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रही हैं। अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!