छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर जारी की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कल से भारी की झड़ी लगी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार कल से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी।

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रायपुर समेत 19 जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर संभावना जताई है कि अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा में कुछ स्थानों पर मध्यम तीव्रता की भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने के आसार है।

 

error: Content is protected !!