प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोमनहिल के बच्चे भारतीय आयुर्वेद और योग की जानकारियों से हुए लाभान्वित।

एमसीबी,चिरमिरी :: राष्ट्रीय आयुष मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुष विभाग के मार्गदर्शन में आयुर्विद्या कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला डोमनहिल में डॉ० राजेश सिंह यादव ,चिकित्सा अधिकारी शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी, डॉ०ज्ञानेंद्र कुशवाहा ,चिकित्सा प्रभारी ,आयुष स्पेशियलिटी क्लिनिक,खड़गवां, डॉ० अजय गुप्ता,चिकित्सा प्रभारी, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधनापुर एवं हितेंद्र कुमार महौत औषधालय सेवक,आयुष स्पेशियलिटी क्लिनिक ,खड़गवां द्वारा बच्चों का वजन,ऊंचाई, बी ०एम०आई० परीक्षण करने के साथ साथ आयुर्वेद व योग की महत्ता की महत्त्वपूर्ण जानकारी बच्चों संग साझा करते हुए विस्तृत प्रकाश डाला गया ।


प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय पधारे अतिथि चिकित्सकगणों व चिकित्सा सहायक का भारतीय संस्कृति अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर अतिथि चिकित्सकों व प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती शैल पाल और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक नंदलाल शर्मा द्वारा किया गया।


तत्पश्चात् विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मिथिलेश पराशर द्वारा स्वागत भाषण देते हुए दर्ज संख्या की जानकारी सहित बच्चों के सामान्य रोगों व समस्याओं को रखा।
आयुर्विद्या कार्यक्रम अनुसार बच्चों का वजन,ऊंचाई, बी ०एम०आई० परीक्षण किया गया।उसके बाद आयुष मिशन पर प्रकाश डालते हुए डॉ० राजेश सिंह यादव ने भारतवर्ष की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद व योग विद्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोज प्राणायाम करके हम कई बीमारियों से खुद की रक्षा कर सकते हैं ।साथ ही हम कुछ संक्रामक बीमारियों में अपने रसोई घर से ही हल्दी,अजवाइन,जीरा,लौंग आदि कई मसलों के उपयोग से बचाव कर सकते हैं ।साथ ही आयुर्वेदानुसार खानपान करने पर निरोगी व सुंदर तन के मालिक बन अच्छे से पठन पाठन कर सकते हैं।आगे डॉ०यादव ने जड़ी बूटियों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए अपने आस पास पाए जाने वाले औषधीय पेड़ पौधों की पहचान के साथ उनके गुणों और प्रयोग की जानकारी बच्चों संग साझा की।


डॉ० ज्ञानेंद्र कुशवाहा ने ऋतुओं की जानकारी के साथ बदलते मौसम में अपने को कैसे स्वस्थ रखें व दैनिक जीवनचर्या में आयुर्वेद के अनुसार क्या खाएं और क्या न सेवन करें इसकी जानकारी दी।
डॉ० अजय गुप्ता ने व्यक्तिगत स्वच्छता ,योगासनों पर सामान्य प्रश्न पूछते हुए बच्चों से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोज नहाने,हाथ धुलाई की महत्ता,नाखून साफ रखने और घर के अंदर व घर के आस पास साफ सफाई रख कैसे कई रोगों से दूर रह सकते हैं, चर्चा परिचर्चा के माध्यम से जानकारी साझा किया।
चिकित्सा सहायक हितेंद्र कुमार महौत ने सूर्यनमस्कार व मयूरासन सहित कई जरूरी आसनों को प्रदर्शन कर बच्चों को दिखाते हुए कुछ बच्चों से प्रदर्शन कराया।


कार्यक्रम में इतनी महत्वपूर्ण जानकारी पा कर बच्चें अभिभूत हुए और आयुष मिशन के माननीय चिकित्सकगणों व चिकित्सा सहायक को कलम सप्रेम भेंट किए।
आयुर्विद्या कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय से शिक्षिका श्रीमती मीना इरापची ,श्रीमती विजयालक्ष्मी उपाध्याय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षक व सी०ए०सी० शंभू नारायण सिंह,सुनील यादव व दोनों विद्यालय के 70 बच्चें और 07 शिक्षक उपस्थित रहें।
आयुर्विद्या कार्यक्रम में मंच संचालन व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शारदा प्रजापति ने आगुंतक चिकित्सकों व चिकित्सा सहायक का किया।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

error: Content is protected !!