चिरमिरी पुलिस ने 97.500 लीटर अवैध मुहआ शराब का परिवहन करते 02 आरोपी को किया गिरफ्तार।

एमसीबी,चिरमिरी: पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा, श्री अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार एवं कारोवारियों एवं अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर अवैध कार्यों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने के निदेश दिये गये है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी छेत्र के अंतर्गत मुख्खविर द्वारा सूचना मिला कि हल्दीबाडी हीरगीर दफाई का आजाद अपने साथी दिनेश के साथ अपने स्कूटी में महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु पोड़ी की ओर से हीरगीर दफाई हल्दीवाडी कि ओर आ रहे है कि सूचना पर शुलभ के पास हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी में

घेराबंदी कर स्कूटी में आते हुये व्यक्तियों को रोका गया जिनके स्कूटी के सामने एक पीला रंग का प्लास्टिक का बड़ा वोरा जिसके अंदर रखा 80 नग सफेद पारदर्शी पन्नीयां, स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति के कब्जे में रखे बोरी के अंदर रखा 50 नग सफेद पारदर्शी पन्नीयां तथा स्कूटी के सीट के नीचे की डिक्की में एक झोला के अंदर रखा 20 नग सफेद पारदर्शी पन्नीयां में अवैध महुआ शराब को जप्त किया गया। जो आरोपीगणों से नाम पता पुछने पर आरोपियो द्वारा अपना नाम 01. आजाद अंसारी पिता मोहम्मद मुर्तजा उम्र 28 वर्ष 02. दिनेश दास पिता माया दास जाति वैष्णव उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी वार्ड क्रमांक 15 चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीवी. छ0ग0 का होना बताये, जिनके कब्जे से कुल 97.500 लीटर अवैध महुआ शराव की कीमत 19500/रुपए एवं परिवहन कर रहे स्कूटी की कीमत 30000/- रुपए कुल 49500 /-रूपये को जप्त किया गया।

आरोपीगणों के विरु्ध थाना चिरमिरी में धारा 34/2) आवकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 गंगासाय पैकरा, प्रथान आरक्षक सुरेश गौड़, संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, जितेन्द्र मिश्रा आरक्षक शाहीद परवेज, अम्बूज सिंह, विनोद यादव का सराहनीय योगदान रहा।

By: newsnt24live

Edited By : Jamil Ansari

error: Content is protected !!