24 घण्टे के अन्दर आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को भेजा गया जेल।

एमसीबी,चिरमिरी: प्राथी पिताम्बर नाहक पिता शिव्यू नाहक थाना उपरिथत् आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 02.02.2024 को अपने परिवार के साथ पैत्क गांव उड़िसा गया था कि दिनांक 12.02. 24 को इसका पडोसी शिशिर यारिक इसे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ जिसकी सूचना पर प्रार्थी दिनांक 14.02.24 को अपने घर गोदरीपारा में आकर देखा तो घर के पीछे का देरवाजा का ताला एवं दरवाजा टूटा हुआ था और घर में रखा पेटी का ताला टूटा हुआ था ।

सामान विखरा हुआ था धर से सोना का गहना तथा नगदी रकम कुल 80000/ रूपये का कोई अज्ञात चोर घर से चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संवंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी. श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी फो तत्काल गिरफ्तार करने हेतु मार्गदर्शन दिये जाने पर थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक दीपेश सैनी के नेतृत्व में थाना से टीम गटित कर प्रकरण के विवचेना दौरान मुखवीर सूचना पर संदिग्ध कान्हा साह पिता स्व. रामुसाहू उम्र 19 वर्ष

 

निवासी आजाद नगर गोदरीपारा तथा संजय साहू पिता स्व. जनक साहू उम्न 19 वर्ष निवासी न्यू माईनस क्वार्टर गोदरीपारा चिरमिरी को थाना तलब कर सदेहियों से हिकमत अमली से पुछताछ किया गया जो दोनो के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी से प्राप्त सोने के गहने को एकता नगर निवासी अमरनाथ बसौर फिता लक्ष्मण थारी बसोर उम् 52 वर्थ को वेचना बताये, जिस पर आरोपी अमरनाथ बसौर पिता लक्ष्मण धारी वसोर से चोरी के खरीदे गये 01. एक नग सोने का झूमका झिंकरी लगा हुआ, 01 नग सोने का अंगुठी, 01 नग सोने का लार्केंट को जप्त कर प्रकरण के सभी आरोपी 01. कान्हा साहू पिता स्व. रामुसाहू उअ 19 वर्ष निवासी आजाद नगर गोदरीपारा 2. संजय साह पिता स्व. जनक साह उप्र 19 वर्ष निवासी न्यू माईनस क्वार्टर गोदरीपारा चिरमिरी अमरनाथ बसौर पिता लक्ष्म्ण धारी वसोर उम्म 52 वर्ष निवासी एकता नगर गोदरीपारा से 01. एक नग सोने का झूमका झिंकरी लगा हुआ, 01 नग सोने का अंगुठी, 01 नग सोने का लाकेट तथा नगदी रकम 3400 रुपये को जप्त कर आरोपियों को दिनांक 15.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पुर्ण कार्यवाही में निरीक्षिक दीपेश सैनी थाना प्रभारी चिरमिरी, सउनि. शेष नारायण सिंह, प्र. आर. संजय पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक शाहीद, अम्बुज सिंह, अमित गुप्ता सैनिक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही।

By :NEWSNT24LIVE

EDITED BY: JAMIL ANSARI

error: Content is protected !!