92 लाख रुपये का धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को चिरमिरी पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार ।

एमसीबी,चिरमिरी: थाना चिरमिरी के अपराध क्रमांक 265/23 धारा 420,34 भादवि. में प्रारथी ओमप्रकाश अग्रवाल पिता स्व. रामदास अग्रवाल उम्र 64 वर्ष निवार्सी वड़ी बाजार चिरमिरी के पुत्र सुमित अग्रवाल

का मित्र देव कुमार सोनकर उ्फ शानु निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी हाल मुकाम विजय नगर इन्दौर (मध्यप्रदेश) के द्वारा प्रारथी को पेट्रोल पंप खुलवाने का आश्वास देकर देव कुमार सोनकर के द्वारा अपने वर्ष 2021 तक लगातार मिन्न भिन्न तारीख पंजाब नेश्नल बैंक के एकाउण्ट पर प्राथी से वर्ष 2018 में कुल 92 लाख रुपये ट्रांसिफर करवाता रहा, प्राथी के द्वारा जब भी पेट्रोल पंप के संबंध में पृछताछ किया जाता तो देव कुमार सोनकर प्राथी को पेट्रोल पपं का काम चालु है वर्ष 2022 में तैयार होकर मिलने का आश्वान देता था तथा दस्तावेज की मांग पर भी टाल मटोल करता था जिसके वाद प्रार्थी को शक होने पर दिये हये पैसा का मांग किया जाने लगा तो देव कुमार सोनकर अपना मोवाईल बंद कर दिया जिसके बाद प्राथी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट करने पर आरोपी देव कुमार सोनकर तथा रवि चौहान के विरुद्ध थाना चिरमिरी में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी देव कुमार सोनकर उर्फ शान् सोनकर व रवि चौहान घटना के उपरांत से ही चिरमिरी तथा इन्दौर से अन्यंत्र स्थान पर लुक छिपकर रह रहे थे। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक एमसीवी. श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक श्री निमेश वरैया तथा नगर पुलिस अ्ीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में फरार आरोपी जो घटना कारित कर लगातर गिरफ्तारी से बचने के लिये स्थान बदलकर रह रहा था जिसे थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक दीपेश सैनी के नेतृत्व में सायबर सेल मनेन्द्रगढ़ के मदद से बडी मशक्कत के बाद थाना अशोका गार्डन भोपाल के सहयोग से थाना चिरमिरी लाकर आरोपी देव सोनकर उर्फ देव कुमार सोनकर उर्फ देव उर्फ शानु पिता किशोरी लाल सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ी बाजार चिरभिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीवी. हाल मुकाम पंजाबी बाग नियर मोना हास्पीटल भोपाल थाना अशोका गा्डन भोपाल जिला भोपाल (मथ्यप्रदेश) से दिनांक 04.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पू्ण कार्यवाही निरीक्षक दीपेश सैनी थाना प्रभारी चिरमिरी, सउनि. शेष नारायण सिंह, प्र. आर. संजय पाण्डेय, पुष्कल सिन्हा, नीरज पढ़ियार, आरक्षक जसप्रीत सिंह तथा थाना अशोका गार्डन भोपाल से आरक्षक अविनाश यादव व राहुल राणा की सराहनीय भूमिका रही।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!