एमसीबी जिले के चिरमिरी थाने में बाहर से आए मुसाफिरों की की जा रही है जांच पड़ताल।

एमसीबी,चिरमिरी:  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी

चिरमिरी निरीक्षक दीपेश सैनी के द्वारा अन्य राज्य शहर से व्यापार मजदूरी करने आए मुसाफिरों की सघन जांच कर उनके नाम पता मोबाइल नंबर फोटो आधार कार्ड मुसाफिर रजिस्टर पर इंद्राज कर एसएस रोल (मुस्तफा रोल )तैयार कर संबंधित थानों को मुसाफिरों के आपराधिक रिकार्ड की जांच हेतु भेजे जा रहे हैं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिरमिरी में चाक चौबंद निगरानी रखी जा रही है जिसमे अन्य राज्यों से आए व्यापारी,मुसाफिर आदि के दस्तावेजी की जांच करने बुलाया जा रहा है, थाना प्रभारी श्री सैनी ने शहर वासियों से अपील की है कि बाहर से आए मुसाफिरों को अपने मकान किराए में देने से पहले किरायेदारों का सत्यापन व मुसाफिरी थाने में दर्ज कराएं जाने निर्देशित किए जा रहे हैं।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!