वन्य जीव तेंदुआ के खाल की तस्करी करने के मामले में वन विभाग और रायपुर की टीम ने तीन लोग को किया गिरफ्तार।

एमसीबी :-जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत कुंवारपुर परिक्षेत्र मे वन्यप्राणी तेन्दुआ के खाल की अवैध तस्करी करने के मामले में 03 आरोपियों को वन विभाग के उड़नदस्ता दल एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपियों के पास से वन्य जीव तेंदुआ की खाल एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जप्त कर लिया गया है। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल क्राइम लाईफ कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में चांग माता मन्दिर मार्ग पर संदिग्ध हालत मे खड़े हैं।

 

जिनके पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल है और ये लोग इसे बेचने की फिराक में हैं।सूचना मिलते ही उड़नदस्ता दल ने स्थानीय वन कर्मचारियों के सहयोग से कुंवारपुर परिक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर परिसर के चांगदेवी माता मन्दिर चौराहा के नजदीक सड़क पर बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े मदन सिंह निवासी ग्राम खमरौध, पवन यादव ग्राम खमरोध, राजेन्द्र सिंह ग्राम भगवानपुर को पकड़ा गया। टीम द्वारा बाइक की जांच करने पर बाइक मे वन्यप्राणी तेंदुआ की खाल प्राप्त हुई। टीम ने तीनो आरोपियों को पकड़ कर खाल के बारे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वन्य प्राणी तेंदुआ के खाल को तस्करी करने के लिए लाए हैं।

ग्राहक की तलाश मे यहां खड़े हुए थे। संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी तेन्दुआ की 01 नग खाल एवं तस्करी में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल को जप्त कर तीनो आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत पी.ओ.आर. नं. 15026 / 12 दिनांक 10.10.2023 पंजीबद्ध किया गया है।अधिनियम के तहत अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20) 9, 30 (1) अ ब, 43, 44, 48, 49 (स) 50, 51, 52 दर्ज कर पूर्ण जॉच पश्चात न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जनकपुर के समक्ष पेश कर दिया गया।इस संपूर्ण कार्यवाही में राज्य उड़नदस्ता टीम रायपुर एवं वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में शिव प्रसाद ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर, चरणकेश्वर सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी इंद्र भान पटेल,सी.एफ.ओ. विनोद कुमार तिवारी, कमला प्रसाद तिवारी, अंजनी प्रताप सिंह,कृष्ण पाल सिंह, जयवीर सिंह, बी. एफ. ओ राजेंद्र सिंह परस्ते,अवनीश कुमार नामदेव एवं वाहन चालक आर. ओ तेजभान केवट ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!