छत्तीसगढ़राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीयसरगुजा संभाग

सूरजपुर कलेक्टर ग्रामीणों से मिलने बाइक से पहुंचे , छात्र की अंग्रेजी सुनकर रह गए दंग, दी शाबाशी।

सूरजपुर कलेक्टर ग्रामीणों से मिलने बाइक से पहुंचे , छात्र की अंग्रेजी सुनकर रह गए दंग, दी शाबाशी……

सूरजपुर। जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ओडगी और बिहारपुर क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंवाद स्थापित किया और स्थानीय निवासियों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं।

सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य शासन को जनता के निकट लाना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में कलेक्टर ने तहसील बिहारपुर के ठाढ़पाथर, बिहारपुर और अवन्तिकापुर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने तीनों पंचायतों के कुल 700 से अधिक आवेदनों की समीक्षा की।

विशेष रूप से बिहारपुर के चौका पारा में विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के लोगों से संवाद के लिए कलेक्टर स्वयं मोटरसाइकिल से उनके बीच पहुंचे। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

दौरे के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पहली के छात्र राजन से अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्र द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर कलेक्टर ने उसे बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व विभाग से संबंधित अविवादित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए जल्द समाधान की बात कही गई।

By  :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button