Raipurअपराधछत्तीसगढ़पुलिस विभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
पुलिस ने 50 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश, आरवी ग्रुप के 6 आरोपी गिरफ्तार ।
पुलिस ने 50 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश, आरवी ग्रुप के 6 आरोपी गिरफ्तार……
छत्तीसगढ़,रायपुर :: रायपुर पुलिस ने शहर में बड़े पैमाने पर की गई वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए आरवी ग्रुप एवं स्पाश एडवाइजर प्रा. लि. द्वारा चलाई गई फर्जी लोन स्कीम का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभय कुमार गुप्ता उर्फ अमयकांत गुप्ता समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 250 से अधिक लोगों से लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर, विभिन्न बैंकों से उनके नाम पर लोन स्वीकृत करवाया। फिर उन्हें आश्वस्त किया गया कि लोन की 50% राशि आरवी ग्रुप में निवेश करने पर ईएमआई फर्म द्वारा चुकाई जाएगी। शुरुआत में कुछ मासिक किश्तें भरकर विश्वास दिलाया गया, लेकिन बाद में किस्तें रोक दी गईं और पीड़ितों के फोन कॉल व शिकायतों की अनदेखी की गई।
By :: newsnt24live