अपराधकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़पुलिस विभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

कोरिया पुलिस का व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान: अपराधियों पर कसा शिकंजा, अवैध शराब जब्त।

कोरिया पुलिस का महाअभियान: अपराधियों पर टूटा कानून का कहर, 50 लीटर अवैध शराब जब्त!, गुंडों की शामत, कई अपराधी धराए, कानून के शिकंजे में बदमाश!"……

कॉम्बिग गस्त कार्यवाही :: गिरफ्तारी वारण्ट तामिल-04, आबकारी एक्ट-12 प्रकरण (जप्ती लगभग 50 लीटर महुआ शराब), प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-13, निगरानी बदमाश चेकिंग-05, गुण्डा बदमाश चेकिंग-06, दीगर राज्य के संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग-07……

कोरिया, बैकुंठपुर :: कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था। इस व्यापक अभियान के तहत पांच विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से सघन चेकिंग और धरपकड़ अभियान को अंजाम दिया। अभियान के दौरान 04 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, आबकारी अधिनियम के तहत 12 प्रकरणों में कार्रवाई की गई और कुल 50 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त, 13 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गईं, 05 निगरानी बदमाशों की जांच की गई, 06 गुंडा बदमाशों की चेकिंग हुई और अन्य राज्यों से आए 07 संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच कर संभावित अपराधों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने संदिग्ध स्थानों और अपराध संभावित क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिससे अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों में हड़कंप मच गया। गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की धरपकड़ कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश को पहले ही विफल किया जा सके। इस दौरान अन्य राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और जांच कर बाहरी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में भी कदम उठाए गए। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने विधिसम्मत कार्यवाही कर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाया है।

इस अभियान का संचालन पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में डीएसपी श्रीमती आशा सेन, डीएसपी श्री श्याम मधुकर, डीएसपी श्री जे. पी. भारतेन्दु के साथ-साथ थाना प्रभारी श्री विनोद पासवान, रक्षित निरीक्षक श्री नितिश आर. नायर एवं श्री विपुल आनंद जागड़े, निरीक्षक डी. पी. सिंह एवं अनिल किण्डो, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, अब्दुल मुनाफ, लवांग सिंह, आलंगों दास सहित 100 से अधिक जवान ने पाँच टीम में पटना क्षेत्र के कूड़ेली, बुढार, तेंदुआ छिन्दियां, रनई, डुमरिया, जमगहना, महोरा, खांडा, खोडरी, डबरीपारा, तरगवा, कटकोना, अंगापुटा, मुरमा, बरदिया, गिरजापुर, पंडोपारा, टेंगनी, सवारावा एवं पटना लोकल में कॉम्बिग गश्त किया है।

पुलिस टीम की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई के चलते अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया, जिससे आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है। कोरिया पुलिस इस प्रकार के कॉम्बिंग गश्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रखेगी, ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बना रहे। इस प्रकार की रणनीतिक कार्रवाइयों से अपराधियों में भय पैदा होता है और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलता है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों एवं अपराधों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। जनता की सुरक्षा और अपराध मुक्त समाज की स्थापना कोरिया पुलिस की प्राथमिकता है, और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button